Monday 2 July 2012

क्यों लिखता है सआदत हसन मंटो


जब कोई ईमानदार नागरिक रात को सो नहीं पाता
जब कोई देशभक्त उदास  हो जाता है
जब कोई क़ाबिल जवान इम्प्लायमेंट एक्सचेंज की सीढ़ियों पर दिन गुज़ारता है
जब कोई बुद्धिजीवी किसी कारण किसी का पिछलग्गू बन जाता है
जब कोई लेखक इनाम और ख़िताब के मोह में दर-दर भटकता है
जब कोई व्यक्ति अदालत के बरामदे में बचपन से बुढ़ापे में पहुँच जाता है
जब कोई मरीज़ अस्पताल के दालान में बिस्तर लगाता है
जब कोई स्मगलर समाज में रुत्बा पाता है
जब कोई मुलाज़िम ताल्लुक़ात की सीढ़ियाँ चढ़कर ऊपर पहुँचता है
दोस्तो,
तब सआदत हसन मंटो कब्र से निकलकर लिखना शूरू कर देता है।

No comments:

Post a Comment