यह पूरा क्षेत्र जम्मू एवं कश्मीर राज्य का अभिन्न भाग है
काराकोरम-पार क्षेत्रयाशक्सगाम
वादीएक
लगभग ५,८०० वर्ग किमी का
इलाक़ा है जोकश्मीरके उत्तरीकाराकोरम पर्वतोंमेंशक्सगाम नदीके दोनों ओर फैला हुआ है। यहभारतकेजम्मू और कश्मीरराज्य का हिस्सा हुआ करता था जिसे १९४८
में पाकिस्तान ने अपने नियंत्रण में ले लिया। १९६३ में एक सीमा समझौते के अंतर्गतपाकिस्तानने इस क्षेत्र कोचीनको
भेंट कर दिया। पाकिस्तान की दलील थी कि इस से पाकिस्तान और चीन के बीचमें मित्रता बन जाएगी
और उनका कहना था की ऐतिहासिक रूप से इस इलाक़े मेंकभी अंतरराष्ट्रीय सीमा निर्धारित थी ही
नहीं इसलिए इस ज़मीन को चीन केहवाले करने से पाकिस्तान का कोई नुक़सान
नहीं हुआ। भारत इस बात का पुरज़ोरखंडन करता है और शक्सगाम को अपनी भूमि
का अंग बताता है। उसके अनुसार यहपूरा क्षेत्र भारतीयजम्मू एवं कश्मीरराज्य का अभिन्न भाग है।
No comments:
Post a Comment