यह पूरा क्षेत्र जम्मू एवं कश्मीर राज्य का अभिन्न भाग है
काराकोरम-पार क्षेत्र या शक्सगाम
वादी एक
लगभग ५,
८०० वर्ग किमी का
इलाक़ा है जो कश्मीर के उत्तरी काराकोरम पर्वतों
में शक्सगाम नदी
के दोनों ओर फैला हुआ है। यह भारत के जम्मू और कश्मीर
राज्य का हिस्सा हुआ करता था जिसे १९४८
में पाकिस्तान ने अपने नियंत्रण में ले लिया। १९६३ में एक सीमा समझौते के अंतर्गत पाकिस्तान ने इस क्षेत्र को चीन को
भेंट कर दिया। पाकिस्तान की दलील थी कि इस से पाकिस्तान और चीन के बीच में मित्रता बन जाएगी
और उनका कहना था की ऐतिहासिक रूप से इस इलाक़े में कभी अंतरराष्ट्रीय सीमा निर्धारित थी ही
नहीं इसलिए इस ज़मीन को चीन के हवाले करने से पाकिस्तान का कोई नुक़सान
नहीं हुआ। भारत इस बात का पुरज़ोर खंडन करता है और शक्सगाम को अपनी भूमि
का अंग बताता है। उसके अनुसार यह पूरा क्षेत्र भारतीय जम्मू एवं कश्मीर
राज्य का अभिन्न भाग है।
No comments:
Post a Comment