Friday, 23 January 2009

पहचान पत्र

“दिल्ली को हर तरफ से छू कर देखना चाहता हूं, मगर मेरे पास कोई पहचान पत्र नहीं है जिससे मेरी पहचान हो सके कि मैं इस देश का एक छोटे-से गांव का लड़का हूं।” इतना कहते ही बीस साल के जाकिर हुसैन का चेहरा अचानक किसी भय को भॉपकर सावधान हो जाता है और सहमे नज़र से इधर-उधर देखने लगता है। कुछ देर बाद सहज होकर जाकिर कहता है, ‘पिछले दो महीने पहले दिल्ली में आया था बड़ा अधिकारी बनने के लिए यूपीएससी की तैयारी करने। लेकिन यहां देखा कि मुंबई में चरमपंथियों के हमले के मद्देनज़र अवैधरूप से रह रहे पाकिस्तानी और बंग्लादेशी खासकर मुस्लिम नागरिकों की जाँच-पड़ताल चल रही है। तो इस डर से कि बाहर निकलने पर पुलिसिया पूछताछ में घबड़ा जाने पर पकड़ लिया जाऊं। इस कारण अपने गांव के छः दोस्तों के साथ उनके एक कमरे में रह रहा हूं। फिर एक परिचित के सहारे एक मैगजिन में ऑफिस सहायक के रूप में काम पर लग गया हूं। मैगजीन के संपादक जी ने कहा है कि मैगजीन का एक पहचान पत्र बना दूंगा। उसके बाद मैं दिल्ली को देखने जाऊंगा। तबतक इंतजार करूंगा।’

जाकिर और जाकिर जैसे देश के कई लोगों के पास किसी तरह का पहचान पत्र न रहना इत्तिफाक ही होता है। क्योंकि जब उसके इलाके में पहचान पत्र बनाई जाती है तब वह दूसरे नगरों में रोजगार कर रहा होता है। अगर अपने इलाके में रहता भी है तो उसके नाम पहचान पत्र बनाने वाले के सूची में नहीं होता है।
इस तरह सैंकड़ों जाकिर इस जमीन पर अस्तित्व में आने के बावजूद अपनी पहचान पत्र न होने या बनने के इंतजार में इस बड़ी सी खूबसूरत दुनिया के छोटे से कोने में खुद को सिकोड़ कर बैठा रहता है।
दूसरी तरफ अनगिनत ऐसे दहशतगढ़ हैं जो भारतीय पहचान पत्र बनाकर हमारे देश के कई इलाकों में आतंक का ताण्डव कर रहा है। इसी का नजारा है हाल में दिल्ली में पकड़ा गया पाकिस्तानी नागरिक आफताब उर्फ अलीखान। जो दिल्ली विधान सभा चुनाव में सीमापुरी क्षेत्र में कांग्रेसी उम्मीदवार के लिए पोलिंग एजेण्ट के तौर पर काम कर रहा था। गौरतलब है कि वह पिछले तीन साल से हमारे देश में रह रहा है और दिल्ली चुनाव में मतदान भी किया है। उसके पास से दिल्ली राज्य के कांग्रेस विधायक वीर सिंह धिंगान का कार्यकर्ता पहचान पत्र, देहरादून का ड्राईविंग लाईसेंस, स्वयं सहायता समूह का परिचय पत्र, पाकिस्तानी पासपोर्ट का फोटो कॉपी पाई गई। साथ ही दिल्ली के वोटर लिस्ट में अफताब का नाम भी है।
अब सवाल यह रह जाता है कि इन सबका जिम्मेदार कौन है? कहां हुई है चूक?
इसके जवाब के लिए हम जनता और सरकार को ईमानदारी से अपने अंदर झांकने का समय सामने आ गया है।
चूंकि आतंकवाद पर देश के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने आतंकवाद से निपटने के लिए पूरे देश में फोटो पहचान पत्र बनाने की बात कही है। इसलिए फोटो पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया पर भी नज़र डालना होगा। जिसे बिल्कुल पाक-साफ नहीं कहा जा सकता। फोटो पहचान पत्र बनाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट ब्लॉक के अधिकारियों को मतदाता सूची बनाने का निर्देश जारी करता है जिसे ब्लॉक के अधिकारी ग्राम पंचायत या सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को गांव-मुहल्लों में जाकर नागरिकों की सूची तैयार करने के लिए कहता है। लेकिन पंचायत और शिक्षक घर-घर न जाकर वे क्षेत्र के राजनीतिक कार्यकर्ता या दबंग लोगों से मशविरा कर मतदाता सूची तैयार कर लेता है। ये राजनैतिक कार्यकर्ता अपने पार्टी के ज्यादा से ज्यादा सदस्य और वोटर बनाने के लोभ में पसंद के लोग और रिश्तेदारों को एक से अधिक बार नाम बदल कर सूची तैयार करवाता है। फोटो खिंचवाते समय आसपास के पहचान के लोगों का बारी-बारी से सूची में नामानुसार फोटो बनवाया जाता है। कई इलाकों में जाति और धर्म विशेष के लोग निम्न वर्ग के लोगों को दबाकर उनके नाम पर अपने लोगों का पहचान पत्र बनवाते है और अपने चुनिंदा राजनीतिक पार्टी के वोट बढ़ाने के लिए वोटर बैंक तैयार रखते हैं।
इस तरह के भ्रष्टाचार हमारे देश में बहुत ही सरलता से बढ़ रही है। मजे की बात है कि जिनकी पहचान शक के घेरे में है उनका भारतीय पहचान पत्र जल्द बन जाता है। वहीं आम नगरिकों को अपने ही देश में पहचान पत्र बनाने के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ता है। लोकतंत्र में समाज के नीचले स्तर पर हो रहे इस तरह के कृत के कारण पूरा देश आज गंभीर संकट से गुजरने पर आमदा है।
देश के राजनीतिक पार्टियों के इस तरह के हरकत से झगड़ालू पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ-साथ अब बंग्लादेश के नागरिकों का भारत में पहचान पत्र आसानी से बनने का संगीन मामला सामने आ चुकी है। एक सूचना के मुताबिक बंग्लादेश के नागरिकों का बंगाल और बिहार में ऐसा नेटवर्क है कि उनके भारत के सीमा में प्रेवश से पहले ही उनकी पहचान पत्र बन कर तैयार रहता है।

नतीजतन सैकड़ों विदेशी इंटेलीजेंस के लोग हमारे देश में आजादी के बाद से ही गढ़ बनाए हुए हैं। जिनकी घिनौनी हरकत की झलक आय दिन नज़र आती है। इसलिए आतंकवादी विरोधी तैयारी के अंतर्गत देश के प्रत्येक नागरिकों का फोटो पहचान पत्र अति आवश्यक है। लेकिन पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ने के बाद ही आतंकवादियों के नेटवर्क को पता लगाने में सफलता मिलेगी।
तब, जाहिर है कि देश का हर जाकिर अपने सपने को साकार करेगा और फोटो पहचान पत्र लेकर अपने खूबसूरत देश को हर तरफ से देखकर गर्व से कहेगा मैं भारत का नागरिक हूं।

No comments:

Post a Comment